Bhulekh Bihar 2025 – Bihar Bhumi (भूलेख बिहार 2025)
बिहार सरकार द्वारा नागरिकों के लिए Bihar Bhumi पोर्टल की शुरुआत की है| Bhulekh Bihar Plus portal पोर्टल द्वारा अब आप बिहार राज्य के भूमि से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।
Bihar Bhulekh Plus पोर्टल की मदद से राज्य के नागरिक अपना खाता, भू-नक्शा, भू लगान, जमाबंदी पंजी, दाखिल ख़ारिज आवेदन, खतियान,एल.पी.सी. आवेदन , और Bihar sarkar land record online प्राप्त कर सकते हैं |
Bhulekh Bihar – अपना खाता (RoR) देखें – Bihar Bhulekh land records
अपने खाते (Land Record) की नक़ल प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
- बिहार भूलेख के माध्यम से अपना खाता या Land Records देखने के लिए आधिकारिक पोर्टल – biharbhumi.bihar.gov.in पर विजिट करें.
- होमपेज पर मौजूद विकल्प “अपना खाता देखें” पर क्लिक करें.

- अपना खाता देखे पेज पर आने के बाद नक़्शे में से अपने जिला और अंचल चुने।

- अपना खाता खोजने के लिये सूचि में से मौजा चुने बादमें दिये गए ५ विकल्पों में से एक चुनकर जानकारी दर्ज करे।
- मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखे
- मौजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार देखे
- खाता संख्या से देखे
- खेसरा संख्या से देखे
- खाताधारी के नाम से देखे

- अब देखें के विकल्प पर क्लिक कर दें और आपके खाते की नक़ल आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगी | अब अपना खाता (अधिकार अभिलेख) की प्रति आयेगी इसमें रैयत की जानकारी, खाता/खेसरा नंबर, खाताधारी संख्या, खेत चौहदी, किस्म जमीन और अन्य जानकारी मिल जायेगी |
- इसतरह से आप बिहार अपना खाता या Bihar Land Record की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | आपको बता दें की मौजा के समस्त खातों को नामानुसार या खेसरानुसार भी देखा जा सकता है|
भू-नक्शा कैसे देखें? (Bhu Naksha Bihar)
- बिहार भू-नक्शा देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल bhunaksha.bihar.gov.in पोर्टल पर विजिट करें
- अब आपको होमपेज पर अपने जिले का चुनाव करना पड़ेगा.

- अपने जिले का चुनाव करके आप नीचे दिए गए सबमिट बटन के उपर क्लिक करें.
- अब आपको नए पेज पर अपने Sub Div, Circle और Mauza का चयन करना है।

- चयन करने के बाद आपके सामने चयनित जमीन का नक्शा दिखाई देगा।
- आपको उस नक्शे पर अपनी जमीन का खसरा नंबर ढूंढ के उस पर क्लिक करना होगा, यदि आपको आपके जमीन का खसरा संख्या नहीं दिखाई दे रहा हो तो आप सर्च बॉक्स में भी अपने खसरा नंबर को भरकर खसरा ढूंढ सकते हैं।
- खसरा नंबर सेलेक्ट करने के बाद, लेफ्ट साइड में उस खसरे का विवरण आपको दिखाई देगा। आप इस विवरण को अच्छे से चेक कर लें।
- Plot Info Section में खसरे की जानकारी अगर सही है तो नीचे दिए Map Report के विकल्प पर क्लिक करें।
- Map Report वाले विकल्प पर क्लिक करते ही आपके जमीन का नक्शा खुल जाएगा। इसमें आप नक़्शे से सम्बन्धित सभी डिटेल देख सकते हैं।
- अब आप LPM Reports पर क्लिक करके अपने प्लॉट का नक्शा (Bihar land survey map) PDF में डाउनलोड कर सकते हैं.
Bhu Lagan Bihar भुगतान करे
- बिहार भू लगान कर का भुगतान करने के लियेसबसे पहले आधिकारिक पोर्टल bhulagan.bihar.gov.in पर विजिट करें
- अब आपको होमपेज पर ऑनलाइन भुगतान करे का चुनाव करना पड़ेगा.

- ऑनलाइन लगान भुगतान करने के लिये अपने जिले का नाम, अंचल का नाम चुने और आगे बढे बटन पर क्लिक करे बादमे हल्का, मौजा चुनकर भाग वर्तमान, पुष्टसंख्या वर्तमान और सुरक्षा कोड दर्ज करके खोजे बटन पर क्लिक करे चुनी हुई जानकारी के हिसाब से आपके सामने रैयत का नाम और खाता संख्या आ जायेगी उसके सामने दिये गये देखे बटन पर क्लिक करे।
Note – भाग वर्तमान और पृष्ठ भाग वर्तमान जानने के लिये जमाबंदी पंजी देखे लिंक पर क्लिक करे।

- आखिर में आपके सामने पंजी २ का विवरण आ जायेगा इसमें आपको भू लगान का राशि और अन्य जानकारी मिल जायेगी यहा पर Remitter Name, Mobile Number, Address दर्ज करना है उसके बाद Consent टिक मार्क करके ऑनलाइन भुगतान करे बटन पर क्लिक करे।

जमाबंदी पंजी देखें -Jamabandi Nakal Bihar
- बिहार जमाबंदी पंजी देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल https://biharbhumi.bihar.gov.in/ पर विजिट करें
- अब होमपेज पर जमाबंदी पंजी देखें विकल्प पर क्लिक करें.
- अब नए पेज पर जिला, अंचल और मौजा का चयन करें, इसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करें.

अब नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक का चयन करें:
- भाग बर्तमान
- पृष्ट संख्या बर्तमान
- रैयत का नाम से खोजें
- प्लाट नंबर से खोजें
- खाता नंबर से खोजें
- जमाबंदी संख्या से खोजें
- समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें
अब आप Search बटन पर क्लिक कर दें.
- जमाबंदी पंजी की सूचि आ जायेगी इसमें जमाबंदी पंजी के सामने दिये गए देखे आइकॉन पर क्लिक करे।

- जमाबंदी पंजी प्रति आयेगी इसमें जमीन/रैयत की जानकारी, अंतिम लगान का विवरण, जमाबंदी के विरुद्ध दाखिल ख़ारिज का विवरण और अन्य जानकारी मिलेगी |
दाखिल ख़ारिज आवेदन (Mutation) की प्रक्रिया
- बिहार दाखिल ख़ारिज आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल https://biharbhumi.bihar.gov.in/ पर विजिट करें
- मुख्य पृष्ठ पर “ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन करें” बटन पर क्लिक करना होगा।

- रजिस्ट्रेशन करने के लिए “Registration” पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में Personal Details और Address Details में दोनों अनुभाग को भरना। होगा, इसके बाद आपको नीचे दिए हुए “Register Now” पर क्लिक करना होगा।

- अब आप लॉग इन करके दाखिल खारिज ऑनलाइन आवेदन करने के लिये नीचे दी गई जानकारी दर्ज करे।
- आवेदक की जानकारी
- दस्तावेज की जानकारी
- खरीदने वाले की जानकारी
- बेचने वाले की जानकारी
- प्लाट की जानकारी
- दस्तावेज अपलोड

- जानकारी दर्ज करने के बाद दाखिल खारिज का आवेदन Submit करे बादमे प्रिंट निकाल ले इसके सात वाद संख्या दी जायेगी इससे आप दाखिल खारिज के आवेदन की स्थिति देख पायेंगे।
दाखिल ख़ारिज आवेदन स्टेटस
- बिहार दाखिल ख़ारिज आवेदन स्टेटस देखने करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल https://biharbhumi.bihar.gov.in/ पर विजिट करें
- अब होमपेज पर मौजूद दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति देखें पर क्लिक करें.
- नए पेज पर जिला, अंचल, वित्तीय वर्ष दर्ज करके “Proceed” बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद केस नंबर से खोजे, डीड नंबर से खोजे, मौजा से खोजे, प्लाट नंबर से खोजे में से किसी एक का चुनाव करें.
- संख्या को दर्ज करके Search बटन पर क्लिक कर दें.

- इस तरह से आप बिहार में APPLICATION STATUS OF MUTATION देख सकते हैं |
LPC (Land Possession Certificate) आवेदन
- बिहार LPC आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल https://biharbhumi.bihar.gov.in/ पर विजिट करें |
- होमपेज पर मौजूद विकल्प “ऑनलाइन एल० पी० सी० आवेदन करें” पर क्लिक करें.
- अब parimarjanplus.bihar.gov.in पेज पर मोबाइल नंबर और कैप्चा को दर्ज करके “Sign In” पर क्लिक करें.

- अब अपने जिला और अंचल का चुनाव करके “नया LPC आवेदन करें” पर क्लिक करें.
- अब नए पेज पर जिला, अंचल, हल्का, मौजा, इत्यादि से संबधित जानकारी को दर्ज करके वर्तमान, पृष्ठ वर्तमान, रैयत नाम से खोजे, प्लॉट नंबर से खोजे, खाता नंबर से खोजे, जमाबंदी संख्या से खोजे में से किसी बटन पर क्लिक करके उसमें आपको उसकी संख्या को दर्ज करें और “Search” बटन पर क्लिक कर दें.
अब LPC आवेदन फॉर्म को भलीभांति भरें, और अंत में Submit बटन पर क्लिक कर दें.

LPC आवेदन स्टेटस
- बिहार दाखिल ख़ारिज LPC आवेदन स्टेटस देखने करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल https://biharbhumi.bihar.gov.in/ पर विजिट करें
- अब होमपेज पर मौजूद विकल्प “एल० पी० सी० आवेदन स्थिति देखें” पर क्लिक करें.
- parimarjan.bihar.gov.in के पेज पर जिला, अंचल, वित्तीय वर्ष का चयन करके “Proceed” बटन पर क्लिक करें.
- अब केस नंबर से खोजे, डीड नंबर से खोजे, मौजा से खोजे, प्लाट नंबर से खोजे में से किसी एक पर क्लिक करके उसे दर्ज करें.
- अब कैप्चा दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिक कर दें.

- अब आपके स्क्रीन पर LPC आवेदन की स्थिति उपलव्द हो जाएगी जिसमे आप LPC से संबन्धित सारी जानकारियों को देख सकते हैं |
Bihar Land Records Contact
Office Address: | राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार पुराना सचिवालय, बेली रोड, पटना – 8000015 |
Helpline– | Tel: 18003456215 Email: emutationbihar@gmail.com |
Explore More Services Available at Bihar Bhumi