Bhu Lagan Bihar Pay Online 2025 : Bhu Lagan Portal पर लगान का भुगतान कैसे करें

बिहार भूमि पोर्टल पर आप भूमि लगान रसीद बिहार का काट सकते हैं साथ ही अपने खेत या ज़मीन का लगान भर सकते हैं, रसीद प्राप्त कर सकते हैं, और भुगतान की स्थिति देख सकते हैं| वर्ष 2020 – 21 से ही ऑफलाइन Bhu Lagan Bihar का काटना बंद हो चूका हैं. अब आपको अपने भू लगान को ऑनलाइन ही भुगतान करना पड़ेगा|

बिहार के आम लोग अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप की सहायता से लगान रसीद को काट सकते हैं| पहले किसी भी जमीन का भूमि लगान रसीद बिहार राज्य में कटवाना चाहते थे. तो हमलोगों को पटवारी / कर्मचारी या अंचल का चक्कर लगाना पड़ता था लेकिन अब आप ऑनलाइन ही लगान भुगतान प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं जिसके लिए आपको जमीन का खाता संख्या और ऑनलाइन पेमेंट हेतु नेट बैंकिंग या UPI की जरुरत पड़ेगी |

भू लगान बिहार क्या हैं?

भू लगान बिहार बिहार राज्य सरकार द्वारा दी गई एक ऑनलाइन पोर्टल bhulagan.bihar.gov.in है, जिसकी मदद से राज्य के भूमि मालिक (ज़मीन के मालिक) अपने जमीन का वार्षिक लगान (भूमि कर) आसानी से ऑनलाइन भर सकते हैं। अब राजस्व विभाग ने ऑफलाइन जमीन का रसीद (Bhu Lagan Bihar ) काटना बंद कर दिया हैं. जमीन के भू लगान का भुगतान अब ऑनलाइन ही करना पड़ेगा |

 

बिहार भू लगान कर भुगतान कैसे करें

  • Step 01 – बिहार भू लगान कर ऑनलाइन का भुगतान करने के लिये सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल bhulagan.bihar.gov.in पर विजिट करें
  • Step 02 – जब वेबसाइट Open हो जाती हैं. तो आपको “ऑनलाइन भुगतान करें” का आप्शन Home Page पर ही दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
Pay Bhu Lagan Bihar online
  • Step 03 – इस पेज पर आपसे कुछ विवरण को दर्ज करने के लिए कहा जाता हैं. जैसे – जिले, अंचल के नाम को सेलेक्ट करके “आगे बढे” आप्शन पर click करें. उसके बाद हल्का नाम, मौजा नाम को सेलेक्ट करें. फिर सर्च करने के लिए बहुत सारे विकल्प दिखाई देते हैं. उनमे से अपने अनुसार सेलेक्ट करके  उसको दर्ज कर सुरक्षा कोड को सही से भर कर “खोजे” बटन पर क्लिक करें.
Bihar land tax payment portal
  • Step 04 – आप जैसे ही “खोजे” बटन पर क्लिक करते हैं. आपके सामने स्क्रीन पर रैयत की सूचि प्रदर्शित हो जाती हैं. आप जिसका भू लगान रसीद काटना चाहते हैं. उसके सामने “देखें” के विकल्प पर क्लिक करना हैं|
Bihar land revenue payment
  • Step 05 – अब आपके सामने जमीन के जमाबंदी का पूरा विवरण ओपन हो जाता हैं. आपने भू लगान पिछला अंतिम बार कब जमा किया था. इसका पूरा विवरण दिखाई देता हैं. पुरानी रसीद को भी आप डाउनलोड कर सकते हैं. फिर आपका भू लगान कितना बकाया हैं. और वह कितने वर्षों का हैं. यह दिखाई देता हैं.
Bihar land tax online payment

लगान का भुगतान करने के लिए आपको निजी विवरण सेक्शन में कुछ जानकारी को देना पड़ता हैं. जैसे – Remitter Name (रसीद कटाने वाले का नाम), Mobile No और Address को दर्ज करना हैं. फिर Terms & Conditions के आप्शन को चेक करना हैं. चेक करते ही आपके सामने एक पॉपअप खुलता हैं. जिसमे आपका भुगतान संख्या और ट्रांजेक्शन आईडी दिया हैं. इसको नोट कर लें क्योंकि इसकी जरुरत आपको भविष्य में पर सकती हैं. फिर ok पर क्लिक करके “ऑनलाइन भुगतान करें” आप्शन पर क्लिक करें.

Bihar land tax online payment
  • Step 06 – इस पेज पर आपको नीचे में लगान का भुगतान करने के लिए पेमेंट का आप्शन दिखाई देता हैं. इनमे से e – payment के आप्शन को सेलेक्ट करें. फिर अपने बैंक के नाम को सेलेक्ट करें. फिर “Submit” पर click करें.
Bhu Lagan Bihar payment details
  • Step 07 – अब यहाँ पर आपको payment करने के लिए अनेक आप्शन दिखाई देते हैं. आप अपनी सुविधा के अनुसार इनमे से सेलेक्ट करके भुगतान कर दें.
How to pay Bhu Lagan in Bihar
  • Step 08 – जब आपका पेमेंट कम्पलीट हो जाता हैं. तब आपके सामने आपके पेमेंट का डिटेल ओपन होता हैं. यहाँ से आप अपने लगान रसीद को “देखें” के आप्शन पर क्लिक करके प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं.
  • Step 09 – यदि आपका पेमेंट कम्पलीट नहीं दिखा रहा हैं. और आपके बैंक से पैसा कट गया हैं. घबराना नहीं हैं. आप अपने भुगतान की स्थिति की जाँच कर सकते हैं. इसके लिए आपको ट्रांजेक्शन आईडी की जरुरत पड़ेगी जो आपने पहले नोट किया था.
  • Step 10 – आपको फिर से बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल पोर्टल https://www.bhulagan.bihar.gov.in/ पर जाना होगा. यहाँ पर आपको होम पेज पर ही “लंबित भुगतान देखें” का आप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
Bhu Lagan Bihar transaction details
  • Step 11 – अब आपको यहाँ पर अपना Transaction ID को दर्ज करना हैं. उसके बाद Verify Button को क्लिक करें.
Bhu Lagan portal Bihar
  • Step 12 – Verify Button को क्लिक करते ही सभी विवरण ओपन हो जाता हैं. यहाँ से आप अपने लगान चालान और लगान रसीद को प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं.
Bihar land tax receipt download

इस तरह से आप किसी जमीन के लगान को ऑनलाइन भुगतान करते हैं. तो आपको ऑनलाइन जमा की गई उस जमीन की लगान की रसीद मिलती हैं. जिसे आपको डाउनलोड करना पड़ता हैं|

Bhu Lagan Bihar हेल्पलाइन विवरण

सेवा प्रकारविवरण
टोल-फ्री नंबर18003456215
ईमेल सपोर्टlagaancomplaint@gmail.com
CSC सहायता केंद्रनजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) पर जाकर सहायता प्राप्त करें
उपलब्ध सेवाएंलगान भुगतान, रसीद डाउनलोड, स्टेटस चेक, खेसरा विवरण आदि

Bhu Lagan available for these Districts of Bihar :-

S.NoDistrict Name
1Bhu Lagan Bihar Araria
2Bhu Lagan Bihar Arwal
3Bhu Lagan Bihar Aurangabad
4Bhu Lagan Bihar Banka
5Bhu Lagan Bihar Begusarai
6Bhu Lagan Bihar Bhagalpur
7Bhu Lagan Bihar Bhojpur
8Bhu Lagan Bihar Buxar
9Bhu Lagan Bihar Darbhanga
10Bhu Lagan Bihar East Champaran
11Bhu Lagan Bihar Gaya
12Bhu Lagan Bihar Gopalganj
13Bhu Lagan Bihar Jamui
14Bhu Lagan Bihar Jehanabad
15Bhu Lagan Bihar Kaimur (Bhabua)
16Bhu Lagan Bihar Katihar
17Bhu Lagan Bihar Khagaria
18Bhu Lagan Bihar Kishanganj
19Bhu Lagan Bihar Lakhisarai
20Bhu Lagan Bihar Madhepura
21Bhu Lagan Bihar Madhubani
22Bhu Lagan Bihar Munger (Monghyr)
23Bhu Lagan Bihar Muzaffarpur
24Bhu Lagan Bihar Nalanda
25Bhu Lagan Bihar Nawada
26Bhu Lagan Bihar Patna
27Bhu Lagan Bihar Purnia (Purnea)
28Bhu Lagan Bihar Rohtas
29Bhu Lagan Bihar Saharsa
30Bhu Lagan Bihar Samastipur
31Bhu Lagan Bihar Sheohar
32Bhu Lagan Bihar Sheikhpura
33Bhu Lagan Bihar Saran
34Bhu Lagan Bihar Sitamarhi
35Bhu Lagan Bihar Supaul
36Bhu Lagan Bihar Siwan
37Bhu Lagan Bihar Vaishali
38Bhu Lagan Bihar West Champaran

निष्कर्ष

भू लगान बिहार पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भू लगान बिहार जमा करना आसान हो गया है| है | अब बिहारवासियों को अपने जमीन संबंधित किसी भी जानकारी के लिए किसी भी दफ्तर के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। बिहार में भू लगान भरने का तरीका आपको bhulekhbiharplus.co.in के वैबसाइट के इस आर्टिक्ल मे दी गयी है |