Mukhyamantri Pratigya Yojana Portal 2025 : मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना ऑनलाइन अप्लाई शुरू – हर महीने मिलेगा 4000 से 6000 प्रति महीने

बिहार सरकार प्रतिज्ञा योजना के तहत युवाओ को हर महीने 4000/- से लेकर 6000/- रुपये भी दिए जायेगे | इसके साथ ही युवाओ को अतिरिक्त भत्ता दिया जायेगा | इसके तहत युवाओ को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार पैसे दिए जाते है | आपको बताना चाहते है कि, बिहार की नीतिश सरकार द्धारा श्रम संसाधन विभाग के अन्तर्गत सात निश्चय – 2 के तहत बिहार मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना को लांच किया गया है जिसका लाभ राज्य के सभी बेरोजगार युवक – युवतियो को प्रदान किया जाएगा और उनका सतत विकास सुनिश्चित किया जाएगा |

बिहार सरकार ने राज्य के शिक्षित लेकिन बेरोजगार युवाओं के लिए Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025 लॉन्च की है। इस योजना के अंतर्गत 12वीं पास, ITI, Diploma, Graduation और Post-Graduation योग्यताधारी युवाओं को इंटर्नशिप के दौरान ₹4000 से ₹6000 तक का मासिक Stipend और स्थान के अनुसार Additional Allowance प्रदान किया जाएगा। इस स्कीम को 1 जुलाई 2025 को आयोजित राज्य कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई थी और इसे Chief Minister Nitish Kumar द्वारा संचालित किया जा रहा है।आप सभी युवाओं को बता दें कि, Bihar Pratigya Yojana 2025 मे अप्लाई करने के लिए आपको ऑनलाइन मोड मे आवेदन करना होगा | अगर आप भी मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना बिहार का लाभ लेना चाहती हैं तो इस आर्टिक्ल Mukhyamantri Pratigya Yojana: मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना ऑनलाइन अप्लाई शुरू – हर महीने मिलेगा 4000 से 6000 प्रति महीने मे दी जा रही पूरी आवश्यक जानकारी जरूरु देखें |

Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025 Abstract

विशेषताविवरण
योजना का नाममुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025
शुरुआतबिहार सरकार द्वारा
मंजूरी की तारीख1 जुलाई 2025
उद्देश्यइंटर्नशिप के जरिए कौशल विकास और रोजगार प्रशिक्षण
लाभार्थी12वीं, ITI, डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर पास युवा
उम्र सीमा18 से 28 वर्ष
वित्तीय सहायता₹4000 से ₹6000 मासिक + अतिरिक्त भत्ता
आधिकारिक पोर्टल Click Here
Mukhyamantri pratigya yojana

मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025 क्या है?

Mukhyamantri Pratigya Scheme 2025 राज्य के 18 से 28 वर्ष के युवाओं को इंटर्नशिप के जरिए रोजगार-पूर्व प्रशिक्षण और मासिक वित्तीय सहयोग प्रदान करती है। इसके अंतर्गत 12वीं पास, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, आईटीआई या डिप्लोमा धारक युवा शामिल किए जाएंगे।

CM Pratigya Yojana 2025 के अंतर्गत चयनित युवाओं को विभिन्न विभागों, कंपनियों या सरकारी संस्थानों में इंटर्नशिप कराई जाएगी, जिसमें उन्हें ₹4000 से ₹6000 मासिक भत्ता और अतिरिक्त भत्ता भी मिलेगा।

 

कैबिनेट से मुहर – मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025 को मिली मंजूरी

Mukhyamantri Pratigya Scheme 2025:- बिहार सरकार की कैबिनेट ने 1 जुलाई 2025 को “मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025” को औपचारिक मंजूरी प्रदान कर दी है। यह निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को इंटर्नशिप के जरिए रोजगार के योग्य बनाना, उन्हें आर्थिक सहायता देना और बेहतर करियर मार्गदर्शन प्रदान करना है।

mukhyamantri pratigya yojana notice for apply

इन्टर्नशिप करवाने वाले संस्थानों हेतु क्या पात्रता मापदंड है – Mukhyamantri Pratigya Yojana Apply Online 2025?

इस योजना के तहत जो संस्थान इन्टर्नशिप देना चाहते है वे उन्हें कुछ पात्रता मापदंडो को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से है –

  • बिहार के उघम / MSME जो सरकारी पोर्टल से पंजीकृत हो,
  • कम से कम 3 साल पुरानी इकाई हो और
  • केंद्र व राज्य सरकार की PSU भी भाग ले सकते है आदि।

उपरोक्त सभी पात्रता मापदंडो को पूरा करने के वाले संस्थान भी आवेदन कर सकते है औऱ इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

Mukhyamantri Pratigya Yojana Form Apply Documents Required

मु्ख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के के लिए आपको कुछ दस्तावेजों को तैयार रखना होगा जो कि, इस प्रकार से हैें –

  • ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी:
  • Aadhaar Card (NPCI-enabled bank account से लिंक्ड)
  • Residential Certificate (स्थायी निवास प्रमाण पत्र)
  • Income Certificate (आय प्रमाण पत्र)
  • Caste Certificate (यदि लागू हो)
  • Educational Certificates (12वीं/ITI/Graduation/Post Graduation)
  • Bank Passbook की कॉपी
  • Passport Size Photograph
  • Digital Signature

उपरोक्त सभी दस्तावेजों की पूर्ति करके आप इस योजना मे आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है औऱ अपना सतत विकास सुनिश्चित कर सकते है।

Mukhyamantri Pratigya Yojana Apply Online 2025

स्टेप 1 – ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले न्यू रजिस्ट्रैशन करके लॉगिन डिटेल्स प्राप्त करें

  • Mukhyamantri Pratigya Yojana Apply Online 2025 करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी Official Website के होम – पेज पर आना होगा,
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको Mukhyamantri Pratigya Yojana Apply ( Login / Register ) का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको New User? Register Here का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका न्यू रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा,
  • अब आपको इस न्यू रजिस्ट्रैशन फॉर्म को धैर्यपूर्वक भरना होगा और
  • अन्त मे, आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके रजिस्ट्रैशन डिटेल्स मिल जाएगी जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा आदि।

स्टेप 2 – पोेर्टल मे लॉगिन करके Mukhyamantri Pratigya Yojana Apply करें

  • सभी युवाओं सहित आवेदको द्धारा पोर्टल मे लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका डैशबोर्ड खुलेगा,
  • अब यहां पर आपको Mukhyamantri Pratigya Yojana Form Apply का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका Online Application Form खुलकर आ जाएगा जिसे आपको धैर्यपूर्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा औऱ
  • अन्त मे, आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके आवेदन की रसीद मिल जाएगी जिसे आपको प्रिंट कर लेना होगा आदि।
  • उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इस कल्याणकारी योजना मे आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

नोट :- मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना केआधिकारिक वैबसाइट की घोषणा कर दी गयी है जो की है https://cmpratigya.bihar.gov.in/ |

Mukhyamantri Pratigya Yojana Bihar Internship Duration

योजना के तहत अन्तर्गत करवाने जाने वाले इन्टर्नशिप की अवधि का विवरण कुछ इस प्रकार से हैं –

Name of the InernshipDuration of Internship
Various InternshipsMinimum – 3 Months Maximum – 12 Months

Mukhyamantri Pratigya Yojana Form Apply No of Beneficiaries

इस योजना के तहत कितने युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा इसकी पूरी जानकारी एक तालिका के माध्यम से इस प्रकार से है –

Financial YearNo of Beneficiaries
2025 – 2026राज्य के कुल 5,000 युवाओं को इन्टर्नशिप का मौका दिया जाएगा
2026 – 2027 से लेकर 2030 – 2031राज्य के कुल 20,000 युवाओं को लाभ मिलेगा
कुल कितने युवाओं को लाभ मिलेगा1,05,000 युवाओं को लाभ मिलेगा।

Bihar Pratigya Yojana Stipend Amount Details

यहां पर आपको एक तालिका की मदद से अलग – अलग शैक्षणिक योग्यता रखने वाले युवाओं को मिलने  योजना के तहत मिलने वाले स्टीपेंड के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

Educational QualificationMonthly Stipend (INR)
12वीं पास एंव प्रमाणित प्रशिक्षणार्थी₹4,000 रुपय प्रतिमाह
आई.टी.आई / डिप्लोमा पास₹5,000 रुपय प्रतिमाह
स्नातक / स्नातकोत्तर₹6,000 रुपय प्रतिमाह
गृह जिले से बाहर इन्टर्नशिप करने पर₹ 2,000 रुपय प्रतिमाह
राज्य से बाहर इन्टर्नशिप करने पर₹ 5,000 रुपय प्रतिमाह

Mukhyamantri Pratigya Yojana Online Age Limit Required

प्रत्येक आवेदक जो कि, मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है उन्हें कुछ आयु सीमा संबंधी योग्यताओं को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  •  सभी आवेदको की आय़ु कम से कम 18 साल होनी चाहिए और
  • आवेदक की आयु ज्यादा से ज्यादा 28 साल होनी चाहिए आदि।

उपरोक्त सभी योग्यताओं की पूर्ति करके इस योजना मे आवेदन कर सकते है औऱ इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Mukhyamantri Pratigya Yojana Registration Qualification Required

प्रतिज्ञा योजना बिहार रजिस्ट्रैशन करने के लिए आपको कुछ शैक्षणिक योग्यताओं कोे पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • सभी आवेदको जो कि, Mukhyamantri Pratigya Yojana Registration करना चाहते है उनके लिए जरुरी है कि, उन्होंने मान्यता प्राप्त बोर्ड या स्कूल से 10वीं / 12वीं पास किया हो,
  • वे युवा जिन्होंने उच्च शिक्षा के तौर पर ITI और Diploma किया हो,
  • आवेदको ने, कम से कम 6 महिने का KYP Course किया हो,
  • अन्त मे, प्रत्येक आवेदक ने, स्नातक या स्नातकोत्तर कोर्स किया हो आदि।

उपरोक्त सभी क्वालिफिकेशन्स को पूरा करने वाले योग्य आवेदक व उम्मीदवार इस भर्ती मे आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Bihar Pratigya Yojana Apply Eligibility Required

बिहा प्रतिज्ञा योजना 2025 मे अप्लाई करने के लिए आपको कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Mukhyamantri Pratigya Yojana Apply करने के लिए प्रत्येक आवेदक युवक – युवती बिहार राज्य के मूल निवासी होने चाहिए,
  • बिहार मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025 मे अप्लाई करने हेतु प्रत्येक युवा कम से कम 10वीं व 12वीं पास होने चाहिए,
  • सभी आवेदको ने, भारत सरकार द्धारा करवाये जाने वाले कौशल विकास कार्यक्रम को पूरा किया हो और
  • अन्त मे, वर्तमान मे सभी आवेदक बेरेोजगार होने चाहिए आदि।
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)विवरण (Details)
न्यूनतम योग्यता (Minimum Qualification)12वीं पास (12th Pass)
या (OR)आईटीआई / डिप्लोमा धारक (ITI / Diploma Holders)
या (OR)सरकारी कौशल प्रशिक्षण या अन्य 6 माह या उससे अधिक अवधि के प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम पूर्ण (Completed Government Skill Training or other Certificate Courses of 6 months or more)
या (OR)किसी भी विषय में स्नातक / स्नातकोत्तर (Graduate / Postgraduate in any discipline)

उपरोक्त सभी योग्यताओं की पूर्ति करके आप आसानी से इस योजना मे आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Mukhyamantri Pratigya Yojana Bihar Selection Process

बिहार प्रतिज्ञा योजना 2025 के तहत आवेदक युवाओं का चयन जिन प्रक्रिया के तहत किया जाएगा वो कुछ इस प्रकार से हैं –

  • ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करना,
  • प्राप्त आवेदको का वैरिफिकेशन करना,
  • वैरिफाईड एप्लीकेंट्स / शॉर्ट लिस्ट एप्लीकेंट्स के डॉक्यूमेंंट्स का वेरिफिकेशन करना आदि।

उपरोक्त सभी मापदंडो के आधार पर मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत लाभार्थी युवाओं का चयन किया जाएगा और उन्हें योजना से लभान्वित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत कैसे -कैसे मिलेगा पैसा

मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के लिए सरकार द्वारा भरण-पोषण भत्ता और अवधि की पूरी जानकारी आधिकारिक वैबसाइट – cmpratigya.bihar.gov.in पर जारी कर दी गयी है जो इसप्रकार हैं –

1. मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत मिलेगा ₹2,000/माह

अपने गृह ज़िले से बाहर इंटर्नशिप प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को पहले तीन महीनों के लिए ₹2,000 प्रति माह की भरण-पोषण राशि प्रदान की जाएगी।

2. मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत मिलेगा ₹5,000/माह

बिहार से बाहर इंटर्नशिप प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को उनकी इंटर्नशिप की पूरी अवधि के लिए ₹5,000 प्रति माह की भरण-पोषण राशि प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना अवधि

1. मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना की अवधि 3 – 12 महीने की होगी

इंटर्नशिप की न्यूनतम अवधि 3 महीने होगी और उद्योग/प्रतिष्ठान की आवश्यकताओं और उम्मीदवार की रुचि के आधार पर इसे 12 महीने तक बढ़ाया जा सकता है।

Important Links

Mukhyamantri pratigya yojana पेपर कटिंग PDFDownload
Direct Link To Download Official Notification of Mukhyamantri Pratigya Yojana Apply Online 2025Download
Mukhyamantri pratigya yojana Official PortalClick Here

निष्कर्ष

बिहार सरकार ने युवाओं को सशक्त बनाने के लिए एक नई पहल ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ को मंजूरी दी है। Mukhyamantri Pratigya Yojana का मुख्य लक्ष्य राज्य के 18 से 28 वर्ष के युवाओं को इंटर्नशिप के जरिए रोजगार-पूर्व प्रशिक्षण और मासिक वित्तीय सहयोग प्रदान करती है। इसके अंतर्गत 12वीं पास, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, आईटीआई या डिप्लोमा धारक युवा शामिल किए जाएंगे।

CM Pratigya Yojana 2025 के अंतर्गत चयनित युवाओं को विभिन्न विभागों, कंपनियों या सरकारी संस्थानों में इंटर्नशिप कराई जाएगी, जिसमें उन्हें ₹4000 से ₹6000 मासिक भत्ता और अतिरिक्त भत्ता भी मिलेगा।बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोज़गार योजना का आवेदन कैसे करें इसका तरीका आपको bhulekhbiharplus.co.in के वैबसाइट के इस आर्टिक्ल मे दी गयी है |